ललितपुर के ग्राम धौर्रा के पास रणछोड़ धाम पर विशाल मेले का आयोजन किया गया है इस दौरान बेतवा नदी में नव से लोगों को नौका विहार कराया जा रहा है लेकिन नाव चालकों के द्वारा सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए हैं तमाम बच्चों एवं लोगों को बिना किसी लाइव जैकेट के नव में बिठाकर घुमाया जा रहा है जो कि उनकी सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है।