सूर्य उपासना का महापर्व ठाढी व्रत जसबा - गेहूंमा गांव में जो डगरुआ,मकेली के अन्तर्गत है,श्रद्धा भक्ति के साथ सम्पन्न हुआ। इस पर्व को धुपची पर्व भी कहा जाता है।जसबा गांव में एक धार्मिक स्थल है जहां पर व्रतधारी मनोकामना के पश्चात पहुंच कर अपने अपने संकल्प को पूरा करते हैं। इस व्रत को पूरा करने के लिए व्रतधारी सबसे पहले गंगा स्नान या निरंतर बहते नदी में स्नान क