थाना क्षेत्र के ग्राम रोसर में एक इक्को चार पहिया वाहन असंतुलित होकर खाई में गिरकर पलट गई। वाहन में सवार चालक व अन्य सुरक्षित कांच तोड़कर गाड़ी से बाहर निकले। बड़वानी से वापस घर लौट रहे थे चालक व अन्य। मिली जानकारी अनुसार ग्राम रोसर के निवासी दो युवक बड़वानी में पढ़ाई कर रहे बच्चों को घर से बड़वानी छोड़ने गए थे। बच्चों को छोड़कर वापस घर लौटने के दौरान यह हादसा हुआ।