आंदर: आंदर प्रखंड: ठंड से परेशान स्कूली बच्चे, समय सारणी बदलने की मांग
Andar, Siwan | Nov 17, 2025 आंदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय रकौली,मध्य विद्यालय अर्कपुर, मध्य विद्यालय मदेशीलपुर एवं प्राथमिक विद्यालय जयजोर में पढ़नेवाले कक्षा 1 से लेकर 8 तक के छात्र छात्राओं को सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे तक ठंड में पठन पाठन करने में दिक्कत हो रही है।विद्यालय के शिक्षकों ने सोमवार की सुबह 11 बजे बताया कि समय सारणी में परिवर्तन नही होने के कारण