शाहनगर: महिंगवां सरकार व कटनी टाइगर की हार, शाहपुर टिकरिया और आशीष 11 शाहनगर विजयी, कल गंगा झिरिया बनाम डीजे 11 शाहनगर
क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक ओपी उर्मालिया ने बुधवार शाम 6 बजे जानकारी देते हुए बताया कि पहला मुकाबला शाहपुर टिकरिया और महिंगवां सरकार टीम के बीच खेला गया। शाहपुर टिकरिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।महिंगवां सरकार की टीम निर्धारित 10 ओवर में 85 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महिंगवां सरकार की टीम 52 रन पर ऑलआउट हो गई,