मुंडावर में बुधवार को अमर शहीद हेमू कालाणी का बलिदान दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में सिंधी समाज के मुखी चेलाराम रोघा के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर मोमबत्तियां जलाकर हेमू कालाणी को नमन किया। इस अवसर पर सिंधी समाज के मुखी चेलाराम रोघा व यशवंत मांढया ने उनके बलिदान को याद करत