महागामा: शीतल गांव में सड़क हादसे में किसान की मौत, JCB और हेडरा की चपेट में आने से हुआ हादसा, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
शीतल गाँव में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 55 वर्षीय किसान मो. इसराइल, पिता मो. बसीर आलम, की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मो. इसराइल अपने घर शीतल से नयानगर गाँव कपड़ा लाने जा रहे थे। इसी दौरान शीतल पानी टंकी के समीप एक JCB हेडरा वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही स्थानीय ग्रामी