बैसि: बाँसबाड़ी में वार्षिक गुरु दीक्षा-सह-गादी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न, प्रवचन, भजन और दीक्षा का भव्य आयोजन
बायसी प्रखंड के आसजा मोवैया अंतर्गत चम्पागणेश मठ, गुरुधाम बाँसबाड़ी गाँव में वार्षिक गुरु दीक्षा-सह-गादी कार्यक्रम श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सद्गुरु शिवनारायण स्वामी जी महाराज के अनुयायी, आराध्य बाबा गणेश लाल राय महंत जी महाराज एवं साध्वी माता चम्पा देवी द्वारा स्थापित परंपरा के अनुसार आयोजन किया गया। इस अवसर पर जयकृष्ण दास महंत जी म