समस्तीपुर: कल्याणपुर: महावीर चौक के पास राजलक्ष्मी ज्वैलर्स में अपराधियों ने नाइट गार्ड को बंधक बनाकर की चोरी
शनिवार की दोपहर लगभग 3:45 बजे दलसिंहसराय डीएसपी ने की जानकारी विभूतिपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कल्याणपुर महावीर चौक स्थित झा जी कम्पलेक्स में व्यवसायीत राज लक्ष्मी ज्वेलर्स नामक छोटा सा दुकान में अज्ञात चोरो के द्वारा कार्यरत नाईट वॉच मैन नेपाली नागरिक को बंधक बनाकर तथा दुकान के पीछे रखकर उक्त दुकान का ताला एवं तिजोरी का लॉक तांड़ कर चोरी कि घटना कारित की गई।