पिंडवाड़ा: बनास मुनिराज होटल के पास कार और टेंपो की हुई टक्कर, हादसे में टेंपो चालक घायल, 108 पुलिस मौके पर पहुंची
स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के बनास मुनिराज होटल के पास कार व टेंपो की टक्कर हो गई हादसे में टेंपो चालक बसंतगढ़ निवासी विकास पुत्र रामाराम गरासिया घायल हो गया सूचना पर 108 एंबुलेंस के पायलट लक्ष्मण सिंह मीणा, इएमटी अभिषेक पाटीदार एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे तथा घायल को प्राथमिक उपचार के लिए स्वरूपगंज अस्पताल लाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया सूचना पर सर