नावकोठी: नावकोठी थाना क्षेत्र के देवपुरा सीमान और सैदपुर के बीच भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
नावकोडी थाना क्षेत्र के देवपुरा सीमान और सैदपुर साहू डेरा के दरमियान एक स्कॉर्पियो बुरी तरह एक्सीडेंट हो गया। जिसमें सवार ड्राइवर सहित सात लोग घायल हो गए। घायलों का नाम पता नहीं चल सका है। थाना के सब इंस्पेक्टर युगल किशोर मंडल ने बताया कि सभी घायल को स्थानीय लोगों की मदद से बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया है। समाचार प्रेषण तक पुलिस घटनास्थल पर थी।