नरेला: नरेला के भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में कूड़े में लगी आग, पास की प्लास्टिक फैक्ट्री भी चपेट में
नरेला: दिल्ली के नरेला भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब इलाके की एक खाली प्लॉट में अचानक आग भड़क उठी। बताया जा रहा है कि प्लॉट में पड़े कूड़े में किसी ने आग लगा दी थी, जो देखते ही देखते पास की एक प्लास्टिक फैक्ट्री तक पहुंच गई।