RSS के शताब्दी वर्ष के चलते जनवरी माह में नगर की केशव-माधव बस्ती में हिन्दू सम्मेलन आयोजित होंगे इन्हें सफल बनाने के उद्देश्य से 2 बस्तियों में निकाली जा रही प्रभातफेरी से उत्साह का माहौल है। रविवार की सुबह 7 बजे केशव बस्ती में श्री मनकामनेश्वर मंदिर से तो माधव बस्ती में श्री राम मंदिर धर्मशाला से प्रभातफेरी की शुरुआत की गई। महिला, पुरुष व बच्चे शामिल रहे।