काकराई में पानी की रॉड से महिला को करंट लग जाने का घटनाक्रम सामने आया हे जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर 3 बजे करीब कुसुम पति गंगाराम रजक उम्र 55 निवासी काकराई जो कि पानी गर्म करने लगा रही थी कि रॉड से करंट लग गया जिसे निजी वाहन से सिविल अस्पताल लाया गया जहां इलाज जारी हे।