महासमुंद: झिलमिल के आश्रित गांव नवागांव के मजदूरों को 7 साल बाद भी नहीं मिली रोजगार गारंटी की राशि
जिले के ग्राम पंचायत झिलमिल के आश्रित गांव नवागांव के मजदूरों के पास जॉब कार्ड तो है पर जॉब नहीं 60 महिलाओं ने महासमुंद कलेक्टर को ज्ञापन सोपा है जिसमें उन्होंने बताया कि मजदूरी की राशि का भुगतान 7 साल बाद भी नहीं हुआ है वही ना ही गांव में अब तक कुछ कार्य हुआ है