हांसी: सीएमओ ने हांसी की नागरिक अस्पताल सीएचसी सोरखी व पीएचसी उमरा का किया औचक निरीक्षण
Hansi, Hissar | Apr 6, 2024 हिसार की सीएमओ डॉ सपना गहलावत ने हांसी नागरिक अस्पताल सीएचसी सोरखी व पीएचसी उमरा का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ डिप्टी सीएमओ डॉ सुभाष खतरेजा मौजूद रहे ।सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग की और से दी जा रही सभी सुविधाओं जायजा लिया । उनकी वास्तविक हालातो को जाना व विभाग की और से चलाए जा रहे स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी ली ।