पताही: चिरैया ढाका से 5 बार विधायक रहे पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह की 64 वर्षीय पत्नी का निधन, शुभचिंतकों ने दी सांत्वना
चिरैया एवं ढाका से पांच बार विधायक रह चुके पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह की पत्नी 64 वर्षीय रंजना सिंह का गुरुवार देर संध्या पटना के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। बताया जाता है कि गुरुवार की संध्या उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।