आठनेर नगर की सीमा पर बने बैतूल आठनेर मार्ग गुंणखेड़ के पास नगर परिषद के स्वागत द्वार को अज्ञात वाहन द्वारा तोड़ दिया दो भागों में बाटकर स्वागत द्वारा पुरी तरह से छतिग्रष्त हो गया स्वागत द्वार को किसी अज्ञात ऊंचे वाहन ने तोड़कर मौके से फरार हो गया है इस संबंध में उप यंत्री राजेश भीकोडेने बताया कि लगभग 3:50 लाख रुपए से अधिक की राशि का स्वागत द्वार था।