गुमला जिला के बसिया प्रखंड क्षेत्र में स्थित बाघमुंडा पर्यटक स्थल जनवरी के महीने में क्षेत्र के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि बाहर से आने वाले दूसरे जिले के लोगों के लिए भी पहली पसंद बन चुकी है जहां लगातार लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। जहां शनिवार को भी लोगों ने बताया कि दूर-दूर से लोग परिवार संग पहुंचकर इस प्राकृतिक के अद्भुत छटा का लुफ्त उठा रहे हैं।