इस्माइलाबाद: इसमाईलाबाद से साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ मां लापता, पुलिस ने मामला दर्ज किया
इसमाईलाबाद के खत्री मोहल्ले से एक महिला अपनी साढ़े तीन साल की बेटी के साथ लापता हो गई। पति जगदीश चंद ने पुलिस को बताया कि पत्नी चार तोले सोने के गहने व डेढ़ लाख रुपए की नकदी भी ले गई।