मोहनगढ़: शासकीय स्कूल गुलाबपुरा में 5-6 दिन से मृत पड़ी गाय, स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, मृत गाय का मात्र ढांचा बचा
मोहनगढ़ के गुलाबपुरा स्कूल में स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां किचन के पास एक मृत गाय पड़ी हुई है यह करीब 5 दिन से पड़ी हुई है जबकि वह बच्चे ही पढ़ते हैं और बच्चों का समूह द्वारा भोजन भी बनाया जाता है लेकिन 5से 6 दिन होने के बाद भी गाय का केवल ढांचा बचा हुआ है ऐसी गंदगी में और बदबू में कैसे बैठे हो आखिरकार यह स्कूल प्रबंधन लड़की बड़ीलापरवाहै