गुरुग्राम: गुरुग्राम में प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेची जा रही थी, सीएम फ्लाइंग ने पॉश इलाके के मार्केट में की छापेमारी
शहर के पॉश एरिया की मार्केट में अवैध रूप से ई सिगरेट बेचने का मामला सामने आया है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने सूचना के आधार पर एक पान दुकान पर रेड कर यहां से प्रतिबंधित ई सिगरेट बरामद की है। टीम ने यह सिगरेट कब्जे में लेते हुए दुकान संचालक के खिलाफ सेक्टर-50 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।