जैती: आगामी 29 मार्च को जैती में विद्युत विभाग की ओर से आयोजित किया जाएगा शिविर, अधिकारी लोगों को बिजली संबंधित दिक्कतों का कर
Jainti, Almora | Mar 27, 2024 ऊर्जा निगम की ओर से आगामी 29 मार्च को जैती में शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें अधिकारी लोगों की बिजली संबंधित दिक्कतों का निराकरण करेंगे। अधिशासी अभियंता कन्हैया जी मिश्रा ने बताया कि आवेदकों को नया विद्युत संयोजन देने, बिजली बिल संबंधित शिकायतों का निराकरण और बिजली बिलों की वसूली, खराब मापकों को बदलने के लिए शिविर आयोजित किया जा रहा है।