विकासभवन में जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे कर्मचारियों को CDO अंजुलता ने जल्द फायर सिस्टम सही कराने का दिया आश्वासन
Raebareli, Raebareli | Nov 20, 2025
20नवंबर2025समय7बजे विकास भवन में फायर सिस्टम फेल।आग बुझाने के संयंत्र रियलिटी चेक में फेल,विकास भवन में लगभग 2 दर्जन से अधिक कार्यालय।जान जोखिम में डालकर काम कर रहे अधिकारी,कर्मचारी,आग लगी तो आग बुझाने के लगे संयंत्र होंगे फेल साबित।अग्निशमन यंत्रों वर्ष 2024 से नहीं करवाया गया नवीनीकरण,सीडीओ ने अग्नि शमन यंत्रों को सही करवाने की कही बात।