टेहरोली: बंगरा बंगरी में ट्रक और ट्रैक्टर के बीच हुई जोरदार टक्कर, ट्रक चालक गंभीर हालत में फंसा, झांसी रेफर
थाना टहरौली क्षेत्र के बंगरा बंगरी में तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक up 93 DT 4349 एवं एक ट्रेक्टर की आज मंगलवार को आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई | जिसमें ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दुकान से टकरा गया और ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से चालक ट्रक जितेन्द्र पुत्र प्यारेलाल निवासी नौटा भीतर ही फंसे चालक को उपचार हेतु भेजा है |