छत्तीसगढ़ बालोद जिले में गन्ने की कमी के कारण शुगर मिल करकाभाठ में लगातार ब्रेकडाउन की स्थिति बनी हुई है।बुधवार सुबह 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार रेकडाउन के चलते केवल 300 मीट्रिक टन गन्ने की ही पेराई हो सकी, जिससे 120 क्विंटल शक्कर का उत्पादन हुआ। साथ ही 15 मीट्रिक टन मोलासिस का उत्पादन दर्ज किया गया। इस दिन रिकवरी रेट 10.65 प्रतिशत रहा। प्रबंधन के अनुसार 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक कुल 12 हजार 375 मीट्रिक टन गन्ने की पेराई हो चुकी है, जिससे 10 हजार 430 क्विंटल शक्कर और 365 मीट्रिक टन मोलासिस का उत्पादन हुआ है।