जशपुर: जशपुर/बाकीटोली में वृद्ध जनक को मिला आश्रय
जशपुर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देवसाय ने जिले के बेसहारा जिनका कोई घर द्वार नहीं है ऐसे वृद्ध जनों का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं जशपुर मैं समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सबरी सेवा संस्थान के द्वारा जनक वृद्धाश्रम बाकी टोली जशपुर में संचालित किया जा रहा है!