नगर के धमोनियां नरवा के पास से गुजरी फोर लाइन के नीचे साइड से गुजरे मार्ग पर सोमवार देर रात्रि एक बस पलटने से बच गई। प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार रात्रि खाली बस फोर लाइन से बंडा तरफ जा रही थी। ड्राइवर ने बस को फोर लाइन से नीचे उतार कर साइड बने कच्चे रास्ते से बंडा तरफ ले जा रहा था। रास्ता संकीर्ण होने के कारण बस एक तरफ झुकती चली गई और फंस गई। जिसे मंगलवार क