नवादा के हिसुआ से इस वक़्त की सबसे बड़ी ख़बर सामने निकलकर आ रही हैं । नमस्कार मैं हूँ पल्लवी और आप देख रहे हैं नवादा न्यूज़ तक चलिए बिना देर किए ख़बरों की ओर रुख़ करते हैं। दरसल यह पूरा मामला नवादा ज़िले के हिसुआ थाना क्षेत्र की है। जहां तीन दिनों से लापता बच्चा आज 17 नवंबर सोमवार को संगीन हालत में मिले है । परिजनों का कहना है कि बच्चा स्कूल में रोज की तरह एक ही घर से 6 बच्चा पढ़ने के लिए स्कूल जाता था लेकिन उस दिन पढ़कर 5 ही बच्चे घर लौट पाया, परिवार वाले स्कूल की मैडम पे टॉर्चर करने का आरोप लगाई है, हालाँकि पूरा मामला क्या है पुलिस की जाँच का विषय है । पिछले तीन दिनों से ग्रामीण और पुलिस लगातार खोजबीन कर रही थी लेकिन आज सुबह मनवा पैन से सव मिला जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया गुसाए ग्रामीणों ने हिसुआ महादेव मोड को जाम कर दिया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है वीडियो में बने रहिए ग्रामीण क्या कुछ कह रहे हैं आइए सुनते हैं.