कहरा: सदर थाना क्षेत्र के गंगजला चौक में विधान पार्षद ने अदिति ग्रुप कलर लैब का उद्घाटन किया
Kahara, Saharsa | Apr 13, 2025 सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगजला चौक स्थित रमेश झा रोड में विधान पार्षद अजय कुमार सिंह ने अदिति ग्रुप कलर लैब प्रतिष्ठान का फीता काटकर उद्घाटन किया है। जिसके बाद पाग चादर पहनाकर कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया। उद्घाटन के दौरान विधान पार्षद ने कहा कि इस तरह के प्रतिष्ठान जब छोटे शहर में खुलते हैं तो बहुत सारे विकास के आयाम बढ़ाते हैं।