छपारा: भीमगढ़ रोड स्थित देवरी गांव के पास अनियंत्रित बाइक खंभे से टकराई, युवक की मौत
Chhapara, Seoni | Nov 19, 2025 भीमगढ़ रोड स्थित देवरी गांव के पास अनियंत्रित बाइक खंभे से टकराई वक्त की मौत. आज दिन बुधवार 19 नवंबर को सुबह 10:00 बजे भीमगढ़ रोड स्थित देवरी गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई बाइक में सवार युवक की मौत हो गई युवक की पहचान सालीवाडा निवासी सुनील वीक के तौर पर हुई है