वैर: लोक परिवहन बस ने खड़ी पिकअप में मारी टक्कर, वैर बयाना रोड पर समराया गाँव के पास हुई घटना
Weir, Bharatpur | Nov 24, 2025 सोमवार शाम 4:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार स्टेट मेगा हाईवे 45 वैर बयाना रोड पर समराया गांव के पास सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप में लोक परिवहन बस ने टक्कर मार दी पिकअप में क्रेट भरी हुई थी । टक्कर लगने के बाद पिकअप खेतों में जाकर पलट गई जिससे पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान काफी तादाद में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।