कनवास: दरा में बंदर के हमले से 5 वर्षीय मासूम घायल, दहशत का माहौल, ग्रामीणों ने बंदरों को पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग की
Kanwas, Kota | Nov 24, 2025 कनवास क्षेत्र के दरा में एक बंदर ने 5 वर्षीय मासूम पर अचानक हमला कर दिया। हमले के दौरान बंदर ने मासूम को 2 जगह काट लिया। जिससे मासूम घायल हो गया। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार दिया गया। सोमवार शाम करीब 4 बजे परिजन महावीर प्रजापति ने बताया कि लक्ष्य प्रजापति घर पर खेल रहा था बंदरो की टोली आई जिसमे से एक बंदर ने अचानक हमला कर दिया।