आज 3 दिसम्बर दिन बुधवार को समय 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार सोनखान वन परिक्षेत्र के सोनाखान सर्किल मे एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर की झाड़ी मे एक मादा चीतल घायल अवस्था मे पड़ा होने की सूचना पर वन विभाग का अमला घटना स्थल पर पंहुचा जहाँ उन्हें एक मादा चीतल घायल अवस्था मे मिला जिसे उठा कर लाया गया। चीतल के पिछले पैर और पीठ पर जगह जगह चोट और खरोच के निशान थे। जब