नाथनगर: नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप, परिजनों ने थाने में दी शिकायत
मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिजन ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री 12 नवंबर को दोपहर करीब एक बजे कोचिंग के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटी।