कालांवाली: गाँव पक्का शहीदा से 13 बोतल शराब देशी सहित एक व्यक्ति काबू
सीआईए कालांवाली स्टाफ की टीम ने गाँव पक्का शहीदा से एक व्यक्ति को 13 बोतल शराब देशी मार्का माल्टा मस्ती सहित काबू करने में सफलता हासिल की है । प्रभारी सीआई स्टाफ कालांवाली राजपाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान रनबीर सिंह पुत्र दर्शन सिंह वासी लहरी तलवन्डी साबो के रुप में हुई है । थाना कालांवाली में exsise act के तहत केस दर्ज किया गया है।