शनिवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार साहेबगंज गोबिंदपुर एन.एच हाइवे के मासलिया थाना क्षेत्र के सीमावर्ती भेभमरी नदी के समीप शनिवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में टीवीएस राइडर डब्ब्ल्यू बी 53ई 0957 बाइक पर चालक रंजीत मिर्धा और मनोज रवानी और उनके 13 वर्षीय सुबम रवानी चुटोनाथ मंदिर से पूजा करके आपस अपने घर कुंडहित थाना क्षेत्र...