कैथल। अमेरिका के कैलीफार्निया के इस्टवांडा 1-80 हाइवे पर शनिवार को सड़क दुर्घटना में सिरसल गांव निवासी 20 वर्षीय अरुण जांगड़ा उर्फ रोमी व करनाल के कोयर गांव निवासी उसके दोस्त 22 वर्षीय विशाल की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से पहले अरुण उर्फ रोमी व उसका दोस्त विशाल कार से रात के समय अपने कमरे में वापस लौट रहे थे, लेकिन कार अनियंत्रित होकर