बिंदकी: बिंदकी में भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल बोले- सरदार पटेल की जयंती पर पदयात्रा 18 नवंबर को जहानाबाद से अमौली तक निकलेगी
फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बे के ललौली चौराहे के समीप अपने कैंप कार्यालय में रविवार की दोपहर 12 बजे जहानाबाद क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि 18 नवंबर को सरदार पटेल की 150 सी जयंती पद यात्रा समारोह का आयोजन किया गया है। यह यात्रा सुबह 9:00 बजे से जहानाबाद कस्बे से प्रारंभ होगी और कलाना, लहुरी सराय तथा बिरनई गांव होते हुए अमौली पहुंचेगी।