चुनार: जाको राखी साइयां, मार सके ना कोई: ट्रेन में बैठे-बैठे छह लोगों की मौत देखती रही सुशीला, जान बची
चुनार रेलवे स्टेशन पर हृदय विदारक घटना कालका मेल के चपेट में आने से 6 महिलाओं की मौत के मामले में सुशीला देवी बाल बाल बच गई। मड़िहान के महुआरी गांव की रहने वाली 65 वर्षीय सुशीला देवी ने बताया कि बुजुर्ग होने के नाते वह ट्रेन से उतर नहीं पाई और ट्रेन में ही बैठी रह गई। उनकी आंखों के सामने ही ट्रेन ने 6 लोगों को रौंद दिया। ट्रेन से नहीं उतर पाने से वह बच गई।