बाप: खारा गांव में वन्यजीवों के बीच अठखेलियां करते वक्त एक हिरण हुआ घायल, मौके पर पहुंचे वन्यजीव प्रेमी
Bap, Jodhpur | Nov 24, 2025 खारा गांव में वन्यजीवों के बीच अठखेलियां करते वक्त दो हिरणों में से एक हिरण जख्मी हो गया एसे में स्थानीय लोगों ने देखा तो तुरंत घायल जीव की सूचना तुरंत वन्यजीव प्रेमी फरसाराम गौदारा बरजासर को दी और फरसाराम वहां पहुंचे उससे पहले प्राथमिक उपचार दिनेश बिश्नोई ने किया।