पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव ढका जा निवासी राशिद पुत्र वन्दे हसन बुधवार सुबह लगभग 11 बजे अपने पड़ोसी मित्र सोनू पुत्र सब्बीर के घर पहुंचा, जहाँ लिंटर डाला जा रहा था। निर्माण कार्य में सहयोग करते समय राशिद अचानक पास से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई।