तिलवरिया गांव में तीन बच्चों की पीड़ा समाज और व्यवस्था पर करारा तमाचा बच्चों के अधिकार संरक्षण और भविष्य की बड़ी-बड़ी बातें तो करता है लेकिन हकीकत में उन्हें उनके हाल पर छोड़ देता है।पत्रकार को शनिवार 2 बजे शिक्षक मोहन माल द्वारा बताया गया तीनों बच्चों के पिता मोहन राय और मां दोनों दूसरी शादी कर करके अलग हो गए तीनों बच्चे दादी के वृद्धा पेंशन के सहारे है।