मड़ियाहू: परमहंस आश्रम भौरास पर स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के शिष्य नारद महाराज ने कहा- मानव परमात्मा की शरण लेकर भजन करें
परमहंस आश्रम भौरास पर स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के शिष्य नारद महाराज ने कहा कि सभी मानव को चाहिए कि वह परमात्मा की शरण लेकर भजन करें। उन्होंने बरसठी ब्लॉक के भौरास आश्रम पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि परमात्मा सभी प्राणियों के हृदय में निवास करते हैं। जिस प्रकार से शरीर के लिए भोजन की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार से आत्मा का भोजन, प्रभु का भजन है।