नगर में निराश्रित गाय बैल घूमते रहते हैं और रोड किनारे पड़े खाद पदार्थों को खाते हैं। संजय कॉलोनी में एक बैल ने कोई विषैला पदार्थ खा लिया जिससे उसके मुंह से झाग निकलने लगा। जब लोगों ने बेल को रोड पर पड़े देखा कि उन्होंने इसकी सूचना जीव दया संगठन के सदस्यों को दी। रविवार दोपहर करीब 3 बजे जीव दया संगठन के सदस्य मौके पर पहुंचे और बैल का इलाज किया।