जालौन तहसील क्षेत्र के जालौन से बंगरा जाने वाले मुख्यमार्ग पर कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर कार खाई में चली गई है, कार में सवार चालक और सवारों को मामूली चोटें आई है,बतादे आज दिन सोमवार समय 5 बजे की घटना है,वहीं राहगीरों ने सवारियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी,पुलिस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया है।कोहरे के कारण आए दिन हद से हो रहे हैं।