ड्रमंडगंज थाना के रीवा मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ड्रमंडगंज घाटी में शुक्रवार शनिवार की भोर करीब 4:00 बजे मवेशी को बचाने में ब्याज लादकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक व खलासी घायल हो गए और ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंचे एस आई ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाते हुए जांच पड़ताल में जुट गए।