कोइलवर प्रखंड के चंदा पंचायत अंतर्गत हरिपुर गांव में सोमवार दोपहर 2:00 बजे एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का विषय “रबी मौसम की फसलों में समेकित उर्वरक एवं कीट-व्याधि प्रबंधन” रहा, जिसमें लगभग सैकड़ो किसानों ने भाग लिया। सहायक तकनीकी प्रबंधक सुहानी राज ने कम लागत में समेकित कीट प्रबंधन व संतुलित उर्वरक उपयोग की जानकारी दी गई।