गोला गोकरणनाथ: गोला तहसील क्षेत्र के बस्तौली में समिति में यूरिया वितरण पर हंगामा, किसानों पर जबरन खाद निकालने का आरोप, गोदाम बंद
गोला तहसील क्षेत्र के बस्तौली में समिति में यूरिया वितरण पर हंगामाः किसानों पर जबरन खाद निकालने का आरोप, गोदाम बंद। गोला तहसील क्षेत्र के बिजुआ विकास खंड स्थित बस्तौली की बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी-पैक्स) में मंगलवार लगभग 11:30 बजे यूरिया वितरण के दौरान हंगामा हो गया। किसानों और समिति प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक के बाद हालात बिगड़ गए,