*सभी प्राणियों का हित एवं परिणामों की विशुद्धि ही उत्कृष्ट अहिंसा*-प्रमाणसागर जी सहजपुर- संतशिरोमणि 108 श्री विद्यासागर मुनिराज के शिष्य 108श्री प्रमाणसागर जी की आज 6मुनिराजो सहित ग्राम चौका से सहजपुर में भव्य आगवानी हुई l धर्म सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का सार *परहित* है,तुलसीदास जी ने बताया है कि अहिंसा ही सबका हित है